Sunday, February 6, 2011

ग्लोबल बर्ड वोचिंग कोंफेरन्स का खिजदिया में समापन (25 to 27 नवम्बर )

गुजरात के जामनगर जिले में खिजदिया बर्ड  सेंचुरी के प्रचार के लिए गुजरात सरकार ने 3 दिन का एक कार्यक्रम आयोजित किया है | इस कार्यक्रम का नाम ग्लोबल बर्ड  वोचर्स कॉन्फरन्स  दिया गया है | इस कॉन्फरन्स में २०० से जयादा विदेशी और भारतीय पक्षी विडो  भाग ले रहे है |
 
गुरुवार को राज्य के प्रवासन मंत्री जयनारायण व्यास ने इसे खुला रखा | श्री व्यास ने अपने प्रासंगिक प्रवचन में बताया की , गुजरात में विदेशी पक्षियों   के लिए अनुकूल वातावरण और जगह मोजूद है | गुजरात में 526  से जयादा विदेशी पक्षियों की जातीय देखनो को मिलती है | इतनी सारी जातीय एक साथ शायद ही कही और जगह दिखाई देती होगी | इस बजह से पक्षियों के लिए संसोधन करने वाले लोगो के लिए ऐसी जगह हमेशा मदद पसंदीदा जगह होती है | यह  कॉन्फरन्स राज्य के प्रवासन को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम है | भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम करके गुजरात की वन्य जीव श्रुष्टी की और प्रवासियों को आकर्षित करने के लिए और नए कदम राज्य सरकार उठाएगी |
 
इस कार्यक्रम में जामनगर के राजीव शत्रुशायाल्जी ने खिजदिया की जीव श्रुष्टी  के बारे में अपने अनुभव लोगो के साथ बांटे |

तीन  दिनों तक चलने वाली इस कॉन्फरन्स का आज आखरी दिन है| इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशाशन ने काफी मेहनत की और पख्सी प्रेमियों का लोरदार स्वागत किया गया |

No comments:

Post a Comment